रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरुस्कार वितरण के साथ सात दिवसीय 17वां हिमवंत कवि चंद्रकुवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेला सम्पन्न ।

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी। नगर पंचायत के सौजन्य से आयोजित 17 वां सात दिवसीय हिमवंत कवि चंद्रकुवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेला आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है । पुरुस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट भुवन नौटियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और परम्पराओं को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं तथा आपसी भाईचारे और मेल मिलाप के संदेश वाहक होते हैं । उन्होंने कहा पोखरी क्षेत्र महान विभूतियों की धरती है, पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह भण्डारी, स्वर्गीय श्रीधर आजाद, डॉ पातीराम सहित तमाम महान विभूतियों यही से है।

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि इन सात दिनों में मेले में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । हमारे कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी तथा विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओ में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं महिला मंगल दलो की महिलाओं ने भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर मेले में चार चांद लगाने का काम किया है । बड़ी संख्या में दर्शको ने मेले में पहुंच कर यहां प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया तथा यहां लगी हुई दुकानों से जरुरी सामानों की खरीदारी की ।नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने मेले के सफल संचालन में सहयोग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,जनता,प्रशासन , पुलिस प्रशासन सभी का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल काल का यह अंतिम मेला है ।आगे जो भी नगर पंचायत अध्यक्ष बनेगा मेला निरन्तर आयोजित होते रहना चाहिए ।

भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि यह मेला धीरे धीरे प्रदेश के अग्रणी मेलों में सुमार होता जा रहा है । इस प्रकार के मेलों के आयोजन से जहां आपसी भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ता है ।वहीं विकासात्मक गतिविधियां आगे बढ़ती है ।साथ ही स्थानीय कलाकारों , खिलाड़ियों , महिला मंगल दल की महिलाओं को अपने हुनर और कला का प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच मिलता है ।मेले के सफल संचालन में सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,जनता , प्रशासन, पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा है । मेले के अंतिम दिन आयोजित बाली बाल प्रतियोगिता के फाइनल में यूवक मंगल दल नैल की टीम ने प्रथम तथा यूवक मंगल दल पोखरी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।वहीं गैस एजेंसी पोखरी द्बारा मेला मंच पर प्रवन्धक सुरेन्द्र प्रसाद पुरोहित के नेतृत्व में 12 लाभार्थियों को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरित किये गये। इस अवसर पर ताजवर राणा , रघुवीर नेगी,विछना रौथाण, कुसुम गढ़िया,हरेन्द्र नेगी, चन्द्रप्रकाश नौटियाल, चन्द्रप्रकाश कण्डारी, संजय कोठियाल, राजेन्द्र कपरवान,रमेश चौधरी,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, आशीष चमोला, आशीष कुमार, थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी,एस आई शिवदत्त जमलोकी, सहित तमाम अध्यापक,अधयापिकाये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे । मंच संचालन उपेन्द्र सती और हर्षवर्धन थपलियाल ने किया । फोटो सलंग्न किया

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page