राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष पद पर शेशान्त देवराड़ी ने मारी बाजी।

नवीन चन्दोला/थराली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में 7 नवबंर को छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ, छात्रसंघ चुनाव में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर शेशांत देवराड़ी 185 मतों से विजयी हुए। अध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार को 68 तथा शेशान्त देवराड़ी को 263 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर राजेंद्र सिंह को 233 मत तथा देवेश बिष्ट को 87 मत प्राप्त हुए, राजेंद्र सिंह सचिव पद पर विजयी रहे,

उपाध्यक्ष पद पर दमयंती, सह सचिव पद पर शुभम देवराड़ी, कोषाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर लक्ष्मण नेगी निर्विरोध चुने गए, महाविद्यालय में मतदान प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ, 2 बजे मतगणना शुरू हुई तथा लगभग 3 बजे परिणाम घोषित किया गया,

उसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र चन्द्र सिंह ने सभी विजयी प्रतिनिधियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ भी दिलाई , छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष तथा अन्य चार पदों पर ABVP तथा एक पद पर निर्विरोध NSUI ने जीत हासिल की, इस अवसर पर तलवाड़ी मुख्य बाजार तथा थराली मुख्य बाजार में विजयी जुलूस निकालकर आतिशबाजी की गई।

Share

You cannot copy content of this page