किसान मेले में विद्यालयी छात्र छात्राओं और महिला मंगल दलों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

राजेश्वरी राणा/पोखरी ।
चांदनी खाल धौडा किमोठा में आयोजित सात दिवसीय बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेले के चौथे दिन प्राथमिक विद्यालय काण्ड ई चन्द्रशिला , प्राथमिक विद्यालय रडुवा , प्राथमिक बगथल, प्राथमिक विद्यालय किमोठा , प्राथमिक विद्यालय सलना, प्राथमिक विद्यालय डुंगर के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह कर खूब तालियां और ईनाम बटोरी ।
प्राथमिक विद्यालय काण्डई चन्द्रशिला ने प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय रडुवा ने दूसरा और प्राथमिक विद्यालय बगथल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।वहीं मंच पर आयोजित महिला मंगल दल काण्ड ई चन्द्रशिला की महिलाओं ने महिला मंगल दल अध्यक्ष रश्मि राणा के नेतृत्व में सुन्दर लोक नृत्य और लोक गीत ठुमक ठुमक रितु बसंत ऐगे पार डांडियों में प्रस्तुत कर मेले में चार चांद लगाकर
मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी सहित दर्शकों को मत्र मुग्ध कर सबका खूब मनोरंजन कर बड़ी संख्या में ईनाम राशि बटोरी ।किमोठा की महिला मंगल दल की महिलाओं ने शानदार भजन गौरी पुत्र गणेश प्रस्तुत कर पूरे मेले पांडाल को भक्तिमय बना दिया ।सुनंदा कला मंच मसोली की लोक गायिका सुनंदा ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेले की रौनक बढ़ाई ।
इस अवसर पर बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने स्कूली छात्र छात्राओं , महिला मंगल दल की महिलाओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीणों अंचलों,विधालयो में कलाकारों , प्रतिभाओं की कमी नहीं है । जरुर सिर्फ उन्हें तरासने और उचित प्रदान करने की है ।
जिससे वे अपनी कलाओं और हुनर का प्रदर्शन कर सके ।जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि हमारे इन्हीं कलाकारों की बदोलत यह मेला निरन्तर ऊंचाईयों की ओर बढ़ रहा है । निर्णायक की भूमिका सुमन नेगी, तनीषा नेगी ,नीमा शाह ने निभाई ।इस अवसर पर मेला अध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल, गोपाल रमोला,हुकम नेगी ,
संगीता असवाल, मन्दोधरी पंत, डॉ बृजेंद्र कठईटी महिपाल चौहान चंद्रप्रकाश नौटियाल बिछड़े रौथाण ,पवित्रा टम्टा ,पार्वती टम्टा , राकेश, पूजा चौधरी, प्रधान भिकोना धीरेन्द्र राणा,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, जगमोहन वर्तवाल,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी,लखपत राणा,मोहन सिंह वर्तवाल, जगदीश नेगी,दिलवर वर्तवाल इन्द्रेश राणा ,
पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,मेला कमेटी के सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे ।मंच संचालन एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल ने किया ।