महाविद्यालय पोखरी में एंटी ड्रग सैल्स के छात्रों ने नशा उन्मूलन हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम किया आयोजित

(राजेश्वरी राणा) पोखरी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में आज एंटी ड्रग सैल्स के नोडल अधिकारी डा नन्द किशोर चमोला के निर्देशन में एंटी ड्रग सौल्स के द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति पर जोर देते हुए नशे के दुष्प्रभावों को प्रर्दशित किया गया ।
तथा गीत एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों को नशा उन्मूलन का सन्देश देते हुए कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है ।नशे से अपने आप भी बचिए तथा अपने परिवार और समाज को भी बचाईये। नशे के कारण परिवार के परिवार वर्वाद हो गये है । वर्तमान में विशेष कर युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में फंसती जा रही है ।
इस लिए नशे जैसी बुराई से दूर रहिए तथा अपने परिवार और समाज को इसके दुशप्रभावो से बचाईये ।इस अवसर पर एंटी ड्रग सैल्स के नोडल अधिकारी डा नन्द किशोर चमोला, डा अनिल कुमार, डा कंचन सहगल, सहित महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे ।