तीन दिवसीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिताएं पुरुस्कार वितरण के साथ हुई सम्पन्न
(राजेश्वरी राणा) पोखरी।
मिनी स्टेडियम विनायक धार में आयोजित प्राथमिक और जूनियर वर्ग के विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय तीन दिवसीय शरद कालीन क्रीडा प्रतियोगिताएं आज पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी है । प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए,
जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके । उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि खेलों में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है । वे अनुशासित होकर खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करें तथा खेल भावना से खेल खेलें हार जीत से विलकुल भी विचलित न हो क्योंकि हार और जीत तो खेल रुपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ।इस तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय शीतकालीन प्रतियोगिता में पूरे विकास खण्ड के 9 संकुलों के विधालयो के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
अंतिम दिन आयोजित 100 मी दौड़ में चोण्डी संकुल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौता के छात्र दीपक ने प्रथम स्थान रडुवा संकुल के रा प्रा वि बंगथल के छात्र अर्पित नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जूनियर वर्ग में चौण्डी संकुल से जूनियर हाईस्कूल रौता के छात्र विवेक ने चैम्पियनशिप प्राप्त की तो प्राथमिक वर्ग में रडुवा संकुल से प्राथमिक विद्यालय बगथल के छात्र अर्पित नेगी ने व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त की।
सुलेख प्रतियोगिता में रडुवा संकुल के प्राथमिक विद्यालय रडुवा के प्रणव नेगी व मानचित्र में उण्डामान्ड संकुल के प्राथमिक विद्यालय पैणी के छात्र गौरव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में वल्ली संकुल के हरिशंकर जूनियर के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व प्राथमिक स्तर अन्ताक्षरी में रडुवा संकुल के सलना के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर कब्बडी बालक वर्ग में पोखरी संकुल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक की भूमिका प्रमोद असवाल ,बी आर सी राकेश भट्ट, प्रकाश कण्डारी, राकेश त्रिपाठी, डॉ बृजेंद्र कठैत , सुमन सती, महिपाल सिंह चौहान ,रघुवीर सिंह नेगी, कुसुम गढ़िया,सुमन नेगी, उपेन्द्र सती, दिनेश चौहान ,विनोद रोतेला, राजेश्वरी नेगी,भरत नेगी, विछना रौथाण, रत्ना रानी, सुनीता थपलियाल, दिनेश चौहान ,मनबर सिंह रावत, जसवन्त कण्डारी, हरेन्द्र सिंह नेगी,चनद्र प्रकाश नौटियाल ने निभाई ।