खस्ताहाल मोटर मार्ग को लेकर गुस्साए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सड़क मार्ग किया जाम

(राजेश्वरी राणा) पोखरी।

पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सलना में सड़क मार्ग पर जाम लगाकर पीएमजीएसवाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग चांदनी खाल से दैवखाल तक पीएमजीएसवाई पोखरी के अधीन है ।

लेकिन वर्तमान में इस मोटर मार्ग पर सलना में सड़क मार्ग की की स्थिति भूधसाव के कारण बड़ी खस्ताहाल बनी हुई है । चांदनी खाल से दैवखाल तक सड़क मार्ग पर दोनों तरफ झाड़िया उगी हुई है। जगह जगह पुस्ते टूटे हुए हैं । पानी की निकासी हेतू नालियों का निर्माण नहीं किया गया है ।पूरा सड़क मार्ग दैवखाल तक गड्ढों में तब्दील हो रखा है ।

इस कारण पूरा सड़क मार्ग खस्ताहाल स्थिति में पहुंच कर हादसों को न्योता दे रहा है ।सड़क मार्ग की स्थिति को ठीक करवाने के लिए आज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वर्तवाल के नेतृत्व में हापला घाटी के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के खिलाफ सलना में सड़क मार्ग पर बैठकर सड़क मार्ग जाम किया ,

तथा विभाग के खिलाफ जमकर प्रर्दशन और नारेबाजी की । पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप वर्तवाल का कहना है कि सलना में भूधसाव के कारण सड़क मार्ग लगभग 20 मीटर के करीब नीचे बैठ गया है ।जिससे यहां पर सड़क मार्ग खस्ताहाल स्थिति में होने से हादसों को न्योता दे रहा है ।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।चांदनी खाल से लेकर दैवखाल तक सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो रखा है ।

सड़क मार्ग पर दोनों तरफ झाड़ियों के उगने से कुछ दिखाई नहीं देने से हादसे का अंदेशा बना हुआ है ।जगह जगह पुस्ते टूटे हुए हैं । पानी निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गयी है ।जिस कारण विभागीय लापरवाही के कारण चानदनीखाल से दैवखाल तक सड़क मार्ग की स्थति खस्ताहाल बनी हुई है। हर रोज इस मोटर मार्ग पर बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही होती रहती है ।

वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं ।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।बार बार विभागीय उच्चाधिकारियों को सड़क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्हें मजबूरन सड़क मार्ग पर बैठकर जाम लगाने और विभाग के खिलाफ प्रर्दशन करने को मजबूर होना पड़ा,

लिहाजा सलना में सड़क मार्ग की स्थिति को ठीक करवाया जाय,सड़क मार्ग के दोनों तरफ उगी हुई झाड़ियो को साफ करवाया जाय , पानी की निकासी हेतू नालियों का निर्माण किया जाय ,टूटे हुए पुस्तों को लगाया जाय । क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सड़क पर जाम लगाने और प्रर्दशन करने की खबर सुनते ही पीएमजीएसवाई के अधिशासी परशुराम चमोली,अवर अभियंता विपिन पाल,

थानाध्यक्ष दिलवर सिंह कण्डारी,एस आई शिवदत्त जमलोकी ,नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे तुरन्त सलना पहुंचे । इस बीच पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली द्वारा ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को तत्काल उनकी मांगों के अनुरूप सड़क मार्ग की स्थिति को ठीक करवाने का लिखित आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर सड़क पर लगाया गया जाम खोल दिया।

पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सलना में सड़क मार्ग भूधसाव के कारण काफी धस गया है ।वहां पर पीछे से नये सिरे से सड़क मार्ग को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है । झाड़ियों को साफ करने ,पानी निकासी के लिए नालियों के निर्माण और गड्ढों को भरने के लिए पेंच भरने का कार्य ठेकेदार ने शुरू कर दिया है ।

इस अवसर पर मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी,करन वर्तवाल,शौरभ वर्तवाल,प्रमेन्द्र वर्तवाल, कृष्ण ,नितिन, प्रदीप नेगी, सन्तोष सिंह, आयुश सिंह, देवेन्द्र नेगी, सहित तमाम ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page