कर्णप्रयाग महाविद्यालय में जैविक खेती की प्रासंगिकता पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़।
वनस्पति विज्ञान विभाग के परिषदीय क्रियाकलापों के अंतर्गत जैविक खेती विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। विभाग के प्रभारी प्राध्यापक सत्यराज सिंह ने जैविक खेती एवं वर्तमान समय में जैविक उत्पादों के बढ़ते महत्व को विस्तार से बताया।
विभाग के प्राध्यापक डॉ वी पी भट्ट एवं डॉ इंद्रेश पांडेय ने जैविक खेती की उत्तराखंड राज्य में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल रावत, लघु आलेख में विनय चंद्र राज ,स्लोगन में खुशी ङोढियाल , भाषण में रवीना फर्स्वाण प्रथम स्थान पर रहे।