नंदा लोकजात यात्रा 2023 हुई सम्पन्न, 6 महीने ननिहाल सिद्धपीठ देवराड़ा में रहेगी मां नंदा की विग्रह डोली

(नवीन चन्दोला) थराली।
शुक्रवार को मां नंदा राजराजेश्वरी की डोली 6 माह के लिए अपने ननिहाल सिद्धपीठ देवराड़ा में विराजमान हो चुकी है,इसी के साथ इस वर्ष की नंदा लोकजात यात्रा का भी समापन हो चुका हैं। इस वर्ष की नंदा लोकजात यात्रा 9 सितंबर से शुरू हुई थी जो यात्रा कई पड़ावों से होते हुए कल देवराड़ा पहुंच चुकी है, कल सुबह थाला, दोपहर में भक्तों का भोजन लोल्टी में हुआ लोल्टी में ग्रामीणों द्वारा मां नंदा का भव्य स्वागत किया गया।
शाम के समय मां नंदा अपने ननिहाल सिद्धपीठ देवराड़ा में विराजमान हो चुकी है अब 6 माह तक मां नंदा अपने ननिहाल में ही रहती है इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कपकोट के पूर्व विधायक ललित फरस्वान, भुवन चंद्र हटवाल, वीरेंद्र सिंह,धनराज रावत,मां नंदा के पुजारी तथा गौड़ ब्राह्मणों तथा ग्रामीणों द्वारा मां नंदा की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई।
रात्रि में सिद्धपीठ देवराड़ा मंदिर में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, इस खुशी के अवसर पर सभी भक्तों ने पूरी रात चांचरी लगाकर नृत्य किया। साथ ही लोकगायक प्रदीप बुटोला के भजनों पर भक्तों ने नृत्य किया, गीत गए तथा बड़े हर्षोल्लास के साथ यह कार्यक्रम मनाया गया।
