भाजपाइयों ने महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी दीपा नेगी के आकास्मिक निधनं पर जताया शोक

(राजेश्वरी राणा) पोखरी।

बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो में बूथों की मजबूती पर बल दिया गया तथा अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने की रणनीति पर विचार किया गया साथ ही सभी बूथ संयोजकों को निर्देशित किया गया कि 5 अक्टूबर तक अपने अपने बूथों का सत्यापन करवा लें ।

बैठक में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा,मंडल के विस्तारक सुनील पंत मंडल प्रभारी जयकृत बिष्ट ,जिला उपाध्यक्ष डॉ मातबर रावत ,महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा रानी रावत ,युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष नेगी, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत, रामेश्वर त्रिपाठी, माहेश्वरी नेगी, गजपाल वर्तवाल, विनोद खत्री, प्रकाश रावत, कल्याण सिंह, मुकेश भंडारी, रणवीर सिंह, नवीन भंडारी, परविंदर बर्तवाल, पूरन कोहली सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुभाष रावत एवं कुशाल रावत द्वारा किया गया।वही ग्रामीण मंडल पोखरी की महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी दीपा देवी का डेंगू के कारण आकस्मिक निधन होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page