प्रवक्ता रेखा पटवाल राणा को मिला सुगम संगीत का सम्मान

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में आयोजित जनपदीय छात्र शिक्षक कला संगीत सम्मान प्रतियोगिता समारोह में आयोजित तमाम प्रतियोगिताओं में राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की अंग्रेजी प्रवक्ता रेखा पटवाल राणा को सुगम संगीत के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति-पत्र पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में आयोजित एक समारोह में प्रधानाचार्य लखपत वर्तवाल और समन्वयक भगत कंडवाल ने प्रवक्ता रेखा पटवाल राणा को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।

रेखा पटवाल राणा को सुगम संगीत के क्षेत्र में सम्मानित होने पर प्रमुख प्रीती भण्डारी,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी, उपेन्द्र सती , प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ताजवर राणा,मनवर रावत , शांति प्रसाद थपलियाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अध्यापकों ने खुशी जाहिर की है ।

Share

You cannot copy content of this page