‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत आज पोखरी में निकली जन-जागरूकता रैली

(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।

‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत आज नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों ने पोखरी बाजार से विनायक धार तक स्वच्छता जनजागरुकता रैली निकाल कर आम जनमानस को स्वच्छता कूडा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया,

तथा साफ सफाई अभियान चलाकर जैविक और अजैविक कूड़ा एकत्रित किया । वहीं खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य के नेतृत्व में विकास खण्ड के कर्मचारियों ने विकास खण्ड कार्यालय और उसके परिसर में साफ सफाई अभियान चलाकर कूड़ा कचरा एकत्रित किया ।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि सारी बीमारियो की जड़ गंदगी है ।

अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा पोखरी बाजार सहित नगर पंचायत क्षेत्र को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग प्रदान करें ।वहीं अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने लोगों से अपील की कि कूड़ा खुले में न फेंके नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी को कूड़ा दें, साथ ही उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से ही स्वचछता पखवाड़े को सफल बनाया जा सकता है।

वहीं खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इस स्वच्छता पखवाड़े में ग्रामीण क्षेत्रों , पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों में वृहत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर आम जनता को सूखे और गीले कूडे को घर से अलग करने, प्लास्टिक का उपयोग बंद करने, कचरा प्रबंधन और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा जिसमें जनसहभागिता जरुरी है ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर,खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य, सहायक खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट,सहायक खण्ड विकास अधिकारी कमल आर्य संजय कुमार ,आशीष चमोला, आशीष कुमार,विजय प्रसाद चमोला , शकुन्तला देवी, सुमित रावत , सहित तमाम कर्मचारी तथा प्रर्यावरण मिल मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page