पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग बामनाथ में चट्टान टूटने से तीन दिनों से बंद, पीएमजीएसवाई जुटा है मार्ग खोलने में

(राजेश्वरी राणा) पोखरी।

पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग बामनाथ में चट्टान टूटने और भारी भरकम मल्वा पत्थर आने से विगत तीन दिनों से अवरुद्ध पड़ा हुआ है ।जिस कारण इस मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप्प होने से चन्द्रशिला पट्टी और हापला घाटी के दर्जनो ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वे कर्णप्रयाग के रास्ते जिला मुख्यालय गोपेश्वर की आवाजाही करने को मजबूर हैं ।

जिससे उनका अधिक समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है ।गुणम के प्रधान सज्जन नेगी, मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,नैल के प्रधान सत्येन्द्र रमोला, एडवोकेट देवेन्द्र राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी,जौरासी के प्रधान विनोद लाल,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से शीघ्र इस मोटर मार्ग को खोलकर यातायात बहाल करने की मांग की है ।

वहीं पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता विनय थपलियाल से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे जेसीबी मशीन को लेकर साईड पर है । मशीन मलवा हटा रही है ।आज शाम तक सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page