सावधान! जिंदगियों से हो रहा खिलवाड़, गंदगी से पटे खंडहर में बन रही महंगी मिठाईयां

(दीपक अधिकारी) हल्द्वानी।त्योहारी सीजन चल रहा है और बाजार में मिठाई की दुकानों में भीड़ लगी है मगर शहर के बड़े नामी गिनामी मिठाई की दुकान आपको क्या बेच रहे हैं शायद इस पर आपने ध्यान न दिया हो, अब जो स्क्रीन पर आप विसुअल देख रहे हैं यह बड़ी मुखानी श्री जी विहार कॉलोनी के ठीक सामने मौजूद एक खस्ताहाल भवन की तस्वीरें हैं जहां एक शहर की जाने माने बड़ी मिठाई की दुकान के लिए मिठाई तैयार हो रही हैं।

जब लोगों की शिकायत पर यहां जांच टीम पहुंची तो पाया कि एक टूटे खंडहर नुमा भवन में मिठाई बनाने का कार्य चल रहा है , आस पास गंदगी का अंबार लगा है। प्लास्टिक की दूध की थौलियां चारों तरफ बिखरी पड़ी हैं जिनमें मक्खी-मच्छर भिन भिना रहे हैं। आम के पेड़ के नीचे खुले में मिठाई बनाई जा रही हैं और पानी की टंकियां गंदगी से पटी पडी है न उनमें ढक्कन हैं और न ही कोई साफ-सफाई। खस्ताहाल भवन के चारों ओर घांस-झाड़ियां होने से उनमें मक्खी-मच्छर भरे पड़े हैं ।

वहीं जब यहां काम करने वाले लोगों से बातचीत की तो वे सकपका गए और कहने लगे कि पिछले तीन सालों से यहां काम कर रहे हैं बहरहाल इस मामले पर जब दुकान संचालक से फोन पर संपर्क किया गया तो वह हेकड़ी दिखाने लगे और अपनी बड़ी पहुंच का हवाला देकर डराने धमकाने लगे हलांकि इधर लोगों की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है और मौके पर उनकी टीम जाकर जांच कर कार्रवाई करेगी।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page