पोखरी तहसील दिवस में स्वास्थय, पानी, बिजली, सड़क सम्बंधी 6 शिकायतें हुई दर्ज
(राजेश्वरी राणा)पोखरी। उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में तहसील में सभागार में आयोजित तहसील दिवस में मात्र 6 शिकायतें दर्ज की गयी जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।आज मंगलवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों द्वारा स्वास्थय, पानी, बिजली, सड़क से सम्बंधित मात्र 6 शिकायतें दर्ज की गयी जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
बाकी के निस्तारण के लिए एसडीएम ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया , एसडीएम सन्तोष कुमार पांडे ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण करें इस मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी साथ ही कहा कि सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी आपदा के दौरान जहां भी नुकसान हुआ है ।क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों का आकलन कर जनहित से सम्बंधित कार्यो को शीघ्रता से निपटायें ।
नैल निवासी एडवोकेट देवेंद्र सिंह राणा ने शिकायत दर्ज की कि आजकल ग्रामीण इलाकों में जंगली सुअरों , बंदरों और लंगूरो का आतंक छाया हुआ है , इन्होंने ग्रामीणों की धान, मडुवे दाल, गहत की फसलों सहित सांग सब्जियों की खेती-बाड़ी को भी चौपट करके रख दिया है । ग्रामीणों को इनके आतंक से निजात दिलाकर उन्हें उनकी क्षतिग्र्रस्त फसलों का मुआवजा दिलवाया जाय, वहीं देवबाडा निवासी मनबर सिंह ने शिकायत दर्ज की उनकी ग्राम सभा के बीचों बीच विद्युत तार झूलने से ग्रामीणों को करंट लगने का भय बना हुआ है । विद्युत विभाग से इन झूलते हुए तारों को ठीक करवाया जाय
साथ ही कुजासू मोटर मार्ग पर सड़क के कटिंग का मलबा आने से उनकी ग्राम पंचायत देवबाडा़ में कई नाली खेती बर्बाद हो गयी है । ग्रामीणों को उनके खेतों का मुआवजा दिलवाया जाय। बमोथ निवासी पुष्पा देवी ने शिकायत दर्ज की कि भारी बारिश के कारण उनका आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है । उन्हें क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा दिया जाए ।इस अवसर पर नायव तहसीलदार विजयपाल सिंह गुसाईं , सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ,विधुत विभाग के अंवर अभियंता धीरेंद्र भण्डारी ,जल संस्थान से अवंर अभियन्ता मनमोहन सिंह राणा, उद्यान निरीक्षक मनोज पुंडीर, खाद्यान्न निरीक्षक जयकृत बिष्ट वन दरोगा आनंद सिंह रावत, कृषि अधिकारी हरीश टम्टा , सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।