थराली में सैकड़ो लोग झेल रहे प्राकृतिक आपदा की मार, शासन-प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

नवीन चन्दोला/थराली। प्राकृतिक आपदा के कारण मुख्य रुप से थराली गांव, सूना गांव, देवलग्वाड,अंगतोली गांवों का संपर्क टूट चुका है‌। जिस कारण ग्रामीणों पर खाद्यान्न संकट बना हुआ है, ना तो जरुरत की चीजें ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही हैं, और ना ही थराली गांव में आपदा के 48 घंटे बाद अभी तक विद्युत लाइन सुचारु हो पाई हैं, जिस कारण थराली गांव के ग्रामीण फोन पर सम्पर्क भी नहीं कर पा रहे है,

थराली गांव के ग्रामीण अभी भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। आपातकालीन स्थिति में यदि कोई बीमार हो जाता है तो कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है, शासन-प्रशासन की टीम तथा स्थानीय विधायक कल आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने गए थे और इस अवसर पर विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन अभी तक भी पुल टूटने के कारण गांवों में फंसे लोगों को कोई उचित मदद नहीं की गई है,

इस प्राकृतिक आपदा से सैकड़ो लोग प्रभावित हुए हैं, कई लोगों की मुख्य बाजार में दुकानें हैं वह लोग अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं, जिस कारण आजीविका का संकट भी उन पर बना हुआ है, स्कूली बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, नौकरीपेशा लोग अपनी नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं, दिहाड़ी मजदूरी कर जो लोग अपनी दिनचर्या चलाते हैं वह लोग भी अपनी मजदूरी पर ना जाने के कारण रोजी-रोटी का संकट उन पर बना हुआ है, ऐसी स्थिति में अभी तक भी कोई उचित मदद तक नहीं की गई हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर पुल बह गया है वहां पर लकड़ी का पुल जल्द से जल्द बनाया जाए या प्लेट डालकर कम से कम पैदल मार्ग बनाया जाए जिससे कुछ काम चल सके और विद्युत लाइन को ठीक किया जाए जिससे कम से कम अंधेरे से राहत मिल सके‌।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page