जल कलश यात्रा निकालकर किया मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन

(राजेश्वरी राणा)पोखरी । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मचारियों प्रर्यावरण मित्रों और सेवा इंटरनेशनल की समूह की महिलाओं ने हाथ में मिट्टी लेकिन और पंच प्रण की शपथ लेकर मिनी स्टेडियम विनायक धार से लेकर विकास खण्ड कार्यालय तक जल कलश यात्रा निकाली ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत , अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ,विजय प्रसाद चमोला , आशीष चमोला , आशुतोष सेमवाल , अनिरुद्ध कण्डारी , शकुन्तला देवी , मन्दोदरी पंत , सहित तमाम सेवा इंटरनेशनल की महिलाएं मौजूद थे ।

Share

You cannot copy content of this page