एसडीएम की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित

(राजेश्वरी राणा)पोखरी । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर ब्लाक सभागार में उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 9 अगस्त से 15अगस्त तक होने वाले कार्यक्रमो को लेकर चर्चा की गयी । उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बोलते हुए सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पांच बिन्दु के आधार पर किया जाएगा जिसमें 9अगस्त से 15अगस्त तक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों की स्मृति में 72 ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

जिसमें शिला फलकम,पंचप्रण शपथ एवं सेल्फ़ी,वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन, झण्डा रोहण एवं राष्ट्र गान,हर घर तिरंगा, कार्यक्रम किया जाएगा उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सभी ग्राम पंचायतों में भव्य रूप से मनाया जाएगा शहीदों का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट , प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा,

प्रधान संघ के महामंत्री बीरेंद्र राणा कनिष्ठ प्रमुख जयपाल बिष्ट ,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट, ब्लाक प्रबन्धक मयंक कुमेडी, रीप परियोजना समन्वयक विवेक पंत ग्राम पंचायत अधिकारी, देवेन्द्र रावत ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार सहित तमाम ग्राम प्रधान ,ग्राम विकास अधिकारी ,ग्राम पंचायत मंत्री मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page