महाविद्यालय पोखरी में नशा उन्मूलन पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

(राजेश्वरी राणा)पोखरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में नशा उन्मूलन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने कहा कि वर्तमान में नशा समाज के लिए एक अभिशाप बन गया है । विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी शिकार होती जा रही है ।हम सबको मिलकर नशा उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाना होगा तथा जगह जगह गोष्ठियां कर कहानिया सुनाकर हम समाज को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक कर सकते है।

एस आई शिवदत्त जमलोकी ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासो से ही समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकता है ।नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सकता है ।, 90% दुर्घटनाओं का कारण नशा होता है । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस.के. जुयाल ने नशे के प्रकार एवं दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला । मानवेंद्र असवाल ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से छात्रों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता किया। डॉ. आरती रावत ने नशे का समाज पर प्रभाव विषय पर वक्तव्य रखा।

कार्यशाला का संचालन एंटी ड्रग्स सेल के संयोजक डॉ एन.के. चमोला द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. आयुष बर्त्वाल, डा राकेश भट्ट ,डा प्रवीण मैठाणी सहित महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं थाना पोखरी के पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page