बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली में 7 अगस्त को कावड़ यात्रा का आयोजन
(नवीन चन्दोला)थराली। आप सभी को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि क्षेत्र की सुख, समृद्धि तथा शांति के लिए चमोली जनपद में पहली बार बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली द्वारा चमोली जनपद में पहली बार कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली द्वारा ही क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि के लिए त्रिजुगीनारायण से अखंड अग्नि 5 अप्रैल 2023 को लाई गई थी जो अग्नि यहां पर निरन्तर जल रही है।
सावन मास के पावन पर्व के अवसर पर ग्राम रायकोली के ग्रामीणों द्वारा तथा बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली द्वारा कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 7 अगस्त 2023 सोमवार को रायकोली से देवाल तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा और 8 अगस्त 2023 को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाना है।
इसमें प्रथम जलाभिषेक शिव मंदिर देवाल, द्वितीय जलाभिषेक नंदकेसरी, तृतीय जलाभिषेक शिव मंदिर चेपड्यो, चतुर्थ जलाभिषेक शिव मंदिर बेनौली,पंचम जलाभिषेक बेतालेश्वर मंदिर थराली, 6 वां जलाभिषेक डांगेश्वर शिव मंदिर देवराड़ा, सातवां और अंतिम जलाभिषेक नारणेश्वर महादेव मंदिर बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली में किया जाएगा।
जो भी भक्त कलश यात्रा (कावड़ यात्रा) मैं सहयोग करना चाहता है वे भक्त 8987980026, 9634816757, 8445465286 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैै तथा फेसबुक पर राधिका जी एवं यूट्यूब पर धेनु वर्षा चैनल पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।यह सभी जानकारी बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय के व्यवस्थापक नवीन जोशी जी द्वारा दी गई है।