भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी थराली मुख्य बाजार की सड़क, गड्ढों में हुई तब्दील
नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ भारी बरसात के चलते थराली मुख्य बाजार की सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे पानी से भरे हुए हैं, और बरसाती पानी के कीचड़ का तालाब बना हुआ है यह स्थिति नगर पंचायत थराली की मुख्य सड़क की हैं। इस सड़क पर लगभग हर वर्ष डामर होता है और हर वर्ष ही डामर फिर से उखड़ जाता है और गड्ढे हो जाते हैं लोक निर्माण विभाग की यह सड़क है जहां पर ठेकेदार और P.W.D. के अधिकारियों की मिलीभगत से हर वर्ष निम्न गुणवत्ता का कार्य इस सड़क में हो रहा है। सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण मुख्य बाजार के व्यापारियों, आने- जाने वाले लोगों तथा स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना बरसात के दिनों में करना पड़ता है, और बड़ी दुर्घटना को दावत यह सड़क दे रही हैं।
एक तरफ सरकार ना भय ना भ्रष्टाचार और अच्छे दिनों का वादा करती हैं, लेकिन भ्रष्टाचार की सारी हदों को लोक निर्माण विभाग ने पार कर लिया है, थराली स्टेट बैंक से लेकर थराली मुख्य बाजार के पुल तक इसी प्रकार के गड्ढे बने हुए हैं और उन में कीचड़ और पानी भरा हुआ है गड्ढों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे रोपाई के लिए खेत तैयार किया गया हो। स्थानीय व्यापारी धीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुकेश फर्स्वाण, समीर सिद्दीकी, देवेंद्र गुसाई, अराफात अहमद, इमरान, आदि व्यापारियों ने जल्द से जल्द सड़क के गड्ढे भरवाने तथा भविष्य में अच्छी गुणवत्ता का डामरीकरण कार्य किए जाने की मांग की हैं।