एबीवीपी ने अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाई धूमधाम से

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/अखिलेश भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना के 75 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन कर विकास खण्ड के मेधावी छात्र छात्राओं और समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया ।आज विकास खण्ड के बस स्टेड गोल मार्केट पोखरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चमोली पोखरी ईकाई द्वारा अपने स्थापना दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन कर विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों और कालेजों में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत , विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष कैप्टेन रमेश बर्तवाल ,कार्यक्रम अध्यक्ष एस डी एम सन्तोष कुमार पांडे तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रचारक शरद ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।हमारे विद्यालयों और कालेजों के छात्र छात्राओं ने 2023 की 10 वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रर्दशन किया है ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की यह सराहनीय पहल है ।इससे छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है । आगे जाकर वे इससे बेहतरीन प्रर्दशन करेंगे ।कार्यक्रम अध्यक्ष एस डी एम सन्तोष कुमार पांडे ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज और राष्ट्र को जोड़ने का कार्य करता है ।इस प्रकार ।छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्होंने उन्हें आगे बढ़ाने में वेहतरीन कार्य किया है ।भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि हमारे छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है । निश्चित ही आगे जाकर वे बड़े बड़े पदों पर आसीन होकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।

आज हमारा विकास खण्ड नगर क्षेत्र हर क्षेत्र में आगे बढ़कर विकास के नये नये पायदानों पर अग्रसरित होता जा रहा है । विशिष्ट अतिथि कैप्टन रमेश बर्तवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र छात्राओं सहित समाज सेवा करने वालों का मनोबल बढ़ता है ।इससे पहले सेवा इंटरनेशनल की महिलाओं ने ब्लॉक समन्वयक लता बर्तवाल की अगुवाई में सुन्दर स्वागत गान मन की बीणा से गुंजित स्वागतम स्वागतम तथा सुन्दर लोक गीत फूल पत्तियों से मैं वावन सजोला औजा मेरी माता मैं दिया सजोलो प्रस्तुत कर कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी ।वहीं लोक गायक दर्शन फर्रस्वाण के लोक गीतों ,झुमकी झुमकियाली तथा हे नन्दा पर दर्शक खूब झूमें ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की कु श्रृष्टि को हाईस्कूल परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक , राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की कु भुवनेश्वरी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 79 प्रतिशत अंक ,कु पूना को 76 प्रतिशत अंक ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के ऋषभ बर्तवाल को इंटरमीडिएट परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक ,अमन बर्तवाल को इंटरमीडिएट परीक्षा में 81,2 प्रतिशत अंक ,ऋषभ नेगी इंटरमीडिएट परीक्षा में 81प्रतिशत अंक सहित तमाम विद्यालयों और कालेजों की छात्र छात्राओं को मोमेंटे और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

वहीं कृषि क्षेत्र में देवेंद्र नेगी , शिक्षा के क्षेत्र में अनिल नेगी , पर्यावरण के क्षेत्र में अनिल कुमार ,कला के क्षेत्र में कु मोनिका ,सेना के क्षेत्र में श्रीधर प्रसाद को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत , विशिष्ट अतिथि कैप्टन रमेश बर्तवाल , उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे , वक्ता शरद , भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत , वत्सला सती ,टी पी सती , राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी , व्यापार मंडल के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र राणा , जितेंद्र सती , विनोद सती , वीरेंद्र पाल सिंह भंडारी , टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल रावत ,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर , रमेश चौधरी , छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी ,,पूर्व प्रधानाचार्य चक्रधर चमोला ,बी आर चौधरी ,कुंवर सिंह चौधरी ,करने वर्तवाल ,प्रियका , मुन्नी देवी पंत ,मन्दोदरी पंत ,तरुण विष्ट प्रियका राणा ,नारायण सिंह नेगी ,जिला पंचायत सदस्य अनूपचनद्र ,मुरली दीवान ,सुमन सती ,रेखा सती सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे । संचालन कु प्रियाजंलि पंत और अमित मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page