डीएम सौरभ गहरवार अपने ट्रांसफर से हुए नाराज

भगवान सिंह केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ उत्तराखंड की नौकरशाही से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टिहरी जिले के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार अपने ट्रांसफर से नाराज होकर इस्तीफे देने की बात कर रहे हैं। इस खबर की अभी सरकारी सूत्रों ने पुष्टि नहीं की है। अपने तबादले से नाराज हुए IAS सौरभ गहरवार ने प्रदेश के बड़े अधिकारी यानी प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इससे नाराज होकर पत्र भेजकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस्तीफे की पेशकश भी की है। नाराज IAS सौरभ गहरवार किसी का फोन नहीं उठा रहे है। आईएएस सौरभ गहरवार टिहरी जिले के डीएम थे। देर रात उनका तबादला पहाड़ के जिले में कर दिया है। डीएम टिहरी सौरभ गहरवार को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। इस तबादले को लेकर नाराज बताए गए है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page