भोजनमाता कामगार यूनियन ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/आज भोजनमाता यूनियन थराली द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा। भोजन माताओं ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय थराली से खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी थराली मास्टर आदर्श अपने कार्यालय में मौजूद नहीं रहे उनके स्थान पर कमलेश खंडूड़ी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने ज्ञापन लिया । जिसमें उनकी प्रमुख मांगे मानदेय बढ़ाने (24000 प्रतिमाह देने),राज्य कर्मचारी घोषित करने,स्कूलों में छात्र संख्या कम होने पर अध्यापकों की भांति अन्यत्र विद्यालय में नियुक्ति करने,जून माह का मानदेय देने तथा सेवानिवृत्त होने पर 2 लाख की धनराशि देने की प्रमुख मांगे हैं। ब्लाक अध्यक्ष कमला देवी का कहना है मुख्यमंत्री द्वारा वेतन 5000 प्रतिमाह बढाने की घोषणा भी एक जुमला निकला और भोजनमाताएं सभी गरीब घरों से हैं विद्यालय में बगीचे बनाना,सफाई करना,खाने के जूठे बर्तन मांजना और पानी न आने पर दूर दूर से पानी लाने में पूरा दिन भोजनमाताओं का चला जाता हैं और वेतन मात्र 100 रुपये प्रतिदिन और 3000 प्रतिमाह दिया जाता हैं जो संतोषजनक नहीं हैं भोजनमाता संगठन की सचिव राजेश्वरी देवी का कहना हैं एक नेपाली मजदूर को भी 15000 महीने का वेतन दिया जाता है। लेकिन हमारे साथ अन्याय किया जा रहा हैं। सगवाड़ा प्राथमिक विद्यालय की पूर्व भोजनमाता का आरोप हैं कि हमारा विद्यालय 3 वर्ष पहले बंद हो चुका था लेकिन अंतिम तीन महीनों का वेतन आजतक नहीं मिल पाया हैं।CITU के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा का कहना हैं हम काफी लंबे समय से भोजनमाताओं की लड़ाई लड़ रहे हैं यदि जल्द से जल्द इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही नहीं की जाती हैं तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर CITU के जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह मल्ल, विकासखंड थराली की 48 ग्राम पंचायतों की सभी भोजनमाताएं उपस्थित रही।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page