स्वच्छता पखवाड़े के अन्तिम दिन पोखरी में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम हुवा आयोजित
राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ स्वच्छता पखवाड़े के अन्तिम दिन आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा स्वच्छता को लेकर महाविद्यालय परिसर से लेकर पोखरी बाजार तक कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । महाविद्यालय परिसर से लेकर पोखरी बाजार तक साफ सफाई अभियान चलाकर कूड़ा कचरा एकत्रित किया तथा लोगों से अपील की सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें तथा अपने घर का कूड़ा कचरा खुले में ना फेंके जैविक और अजैविक कूड़े को स्रोत पर ही अलग-अलग कर नगर पंचायत की गाड़ी को सौंपे ,इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ,डा नन्द किशोर चमोला,डा एस के जुयाल ,डा प्रवीण मैठाणी , डा आयुश वर्तवाल , सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र छात्राये मौजूद थे स्वचछता पखवाड़े के तहत अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज और केदारनाथ वन जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारियों ने वन क्षेत्राधिकारी धीरज नेगी ओर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी के नेतृत्व में नागनाथ रेंज कार्यालय परिसर से विनायक धार तक जन जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक सहित अन्य कूड़ा कचरा एकत्रित किया । इस अवसर पर कुंवर सिंह ,दरवान सिंह , महावीर लाल , बीरेंद्र सिंह , सन्तोष सिह ,सुरेशी देवी ,वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ,मोहन सिंह वर्तवाल ,उमेद सिंह नेगी सहित तमाम विभागीय कर्मचारी मौजूद थे ।