सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गई ग्रामीणों की समस्यायें

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ ‌सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी ने विकास खण्ड के देवस्थान गांव में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी,जनता दरबार मे ग्रामीणों ने वन विभाग ,पशुपालन विभाग ,सड़क , स्वास्थ्य ,बिजली , पानी सहित तमाम विभागीय समस्याओं को रखा जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रभागीय वनाधिकारी डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी ने अपने स्तर से ग्रामीणों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में वे जिलाधिकारी को पत्र लिखेंगे । ग्रामीणों ने वन विभाग से सम्बंधित समस्या रखी कि बंदरों ,लंगूरों ,और जंगली सूअरों के आतंक से वे परेशान हैं । इन्होंने उनकी धान सहित तमाम फसलों ,सांग सब्जियों की खेती को चौपट करके रख दिया है । जिससे ग्रामीणों का खेती-बाड़ी से मोह खत्म हो गया है ।यहां तक कि बन्दर और लंगूर उनके घरों के अंदर घुसकर खाने पीने की वस्तुओं पर भी हाथ साफ कर रहे हैं । उन्हें इन बंदरों , लंगूरों और जंगली सूअरों के आतंक से निजात दिलाई जाय । ग्रामीणों ने दूसरी समस्या लोक निर्माण विभाग से संबंधित रखी जिसमें उन्होंने कहा कि पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण ,दीवारों ,स्कवर निर्माण का कार्य किया जा रहा है । लेकिन जगह जगह पुस्ते टूटने से सड़क मार्ग पर वाहनों के माध्यम से आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है । लिहाजा पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुस्तों को तत्काल लगवाया जाय । ग्रामीणों ने मांग की कि देवस्थान में विधुत ट्रांसफार्मर लगाने हेतू भूमि उपलब्ध करवायी जाय ।साथ ही कहा कि आजकल उनके गाय ,भैंस ,बैल सहित अन्य मवेशी बुखार से ग्रस्त हैं । उनके मुंह से लार टपक रहा है ।पेट में सूजन आ रहा है ।इस अजनबी बीमारी से बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हो रही है । पशुपालन विभाग गावो में जाकर पशुओं का उपचार शुरू करें । प्रभागीय वनाधिकारी डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गौर से सुना तथा सम्बंधित विभागो को ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतू निर्देशित किया । इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ,वन दरोगा आनन्द सिंह रावत , संदीप कण्डारी ,वन दरोगा मदन मोहन सेमवाल , सुरेन्द्र सिंह नेगी , देवेन्द्र ,लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राहुल , विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी , आशीष रावत , एडवोकेट श्रवन सती ,फतेराम सती ,रीना सती ,वत्सला सती , जितेंद्र सती , सहित तमाम विभागीय , कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे ।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page