गैस चोरी करने वालों की अब ख़ैर नहीं
![](https://i0.wp.com/kedarkhandexpress.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230327-WA0001-768x1024.jpg?resize=640%2C853&ssl=1)
संगीता “सपना” बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ जनपद में किसी भी उपभोक्ता को गैस की किल्लत न हो तथा घटतोली पर निगरानी रखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपजिलाधिकारियों की अपने अपने क्षेत्रों में समय समय पर आवश्यक चेकिंग एवं छापेमारी के निर्देश दिए गए है। उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उनके द्वार एवं वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक जगदीश सिंह ने संयुक्त रूप से मेसर्स अखिलानंद गैस सर्विस तिमली धरियांज का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान व्यवसायिक सिलेंडरों का वजन किया गया जिसमे मानक के अनुसार 6 सिलेंडरों में गैस कम पाई गईं जिन्हे जप्त कर सीज किया गया । तथा वाहन चालक रामदीन पुत्र ओमकार आगरा, उत्तर प्रदेश निवासी के वाहन को सीज किया गया ।