नेशनल यूथ पार्लियामेंट की प्रतिभागी दिव्या नेगी को सीएम ने किया सम्मानित
![](https://i0.wp.com/kedarkhandexpress.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230325-WA0003-1024x750.jpg?resize=640%2C469&ssl=1)
संगीता “सपना” बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी को सम्मानित किया। दिव्या नेगी ने नई दिल्ली में नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में भारत में जी -20 का प्रतिनिधित्व : एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य विषय पर भाषण दिया था, जिसे काफी सराहना मिली।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिव्या नेगी को राज्य सरकार की उपलब्धि पर आधारित पुस्तक ‘एक साल नई मिसाल’ एवं ‘मोदी @20 ड्रीम मीट डिलीवरी’ पुस्तक भेंट की।