महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी आर पार की लड़ाई को तैयार – सूरज नेगी

केदारखंड एक्स्प्रेस न्यूज़ / मंजू राणा


भाजपा सरकार में कमरतोड़ महंगाई से जनता त्रस्त
गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी कर केंद्र सरकार ने जनता की होली की बदरंग
जहां पहले से ही आसमान छूती महंगाई से आम जनता बेहाल थी ही कि अचानक होली के त्यौहार से पूर्व केंद्र सरकार ने घरेलूगैस 50 रुपए व व्यवसायिक गैस केदामों 350 रुपए की भारी बढ़ोतरी कर आम जनमानस की होली को बदरंग करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।


उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता पहले से ही रिकॉर्ड महंगाई को झेल रही है वही ठीक त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार द्वारा आम जनमानस के कंधों पर गैस सिलेंडर के दामों को बढ़ाकर महंगाई का बम फोड़ा है श्री नेगी ने कहा कि रसोई गैस की बढ़ती महंगाई से गृहणी यू को तो परेशानी उठानी पड़ेगी पर साधारण घरेलू परिवारों का बजट भी खराब हो जाएगा वही व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में भी भारी उछाल कर बाजारों में खाने पीने की चीजों के दाम भी अचानक बढ़ जाएंगे उन्होंने कहा कि पहले ही भाजपा राज में आटा चावल दालें तेल सब्जियों व आम जरूरत के सामानों की कीमतों में भारी उछाल है

उस पर केंद्र सरकार द्वारा जनता की रसोई में महंगाई का सिलेंडर बम फोड़ कर आने वाले होली के त्यौहार को फीका करने का कार्य किया है श्री नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार जनता पर महंगाई का बोझ लादा जा रहा है केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेश मुखर होकर विरोध करेगी साथ ही कहा कि भाजपा के राज में कभी बिजली के दामों को बढ़ाया जाता है तो कभी पेट्रोल-डीजल को महंगा किया जाता है और तो और पानी के बिलों में भी लगातार जनता पर महंगाई थोपी जाती है उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की मनमानी को कांग्रेश बर्दाश्त नहीं करने वाली है नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के मित्र उद्योगपतियों पर मेहरबानी और जनता पर परेशानी वाली नीतियों को किसी भी सूरत में कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करने वाली अब केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेसी आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि राज्य में धरने प्रदर्शन व पुतला दहन के कार्यों में तेजी आएगी जिससे आम जनमानस के बीच भाजपा समर्थित सरकारों को बेनकाब किया जाएगा

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page