पोखरी तहसील दिवस में बडे पैमाने पर आई जन शिकायतें, अधिकारियों के रटे-रटाये जवाब

0


पोखरी तहसील दिवस में बडे पैमाने पर आई जन शिकायतें, अधिकारियों के रटे-रटाये जवाब

राजेश्वरी राणा (राजमति)/केदारखण्ड एक्सप्रेस 

पोखरी । हर बार की तरह इस बार भी पोखरी तहसील दिवस में बुनियादी मुद्दे हावी रहे और अधिकारियों के वही रटे-रटाये जवाब। लेकिन समस्या का समाधान कब और कैसे होगा यह सवाल जवाब की प्रतिक्षा में है। 

ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में  बिजली, पानी, सड़क, मुआवजा ये, स्वास्थ व शिक्षा  के मुद्दे   छाये रहे जिनमें से अधिकांश जन  शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण जबकि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिये सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आज ब्लाक सभागार में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में बड़ी संख्या में  फरियादियों ने पहुंच कर अपनी अपनी  शिकायतें दर्ज की।

देवस्थान निवासी राम प्रसाद सती ने शिकायत दर्ज की कि  नगर पंचायत की वार्ड संख्या  6 की सभासद रेखा सती  सरकारी नौकरी भी करती है और सभासद भी  दोहरा लाभ ले रही है इसकी जांच की जाय, मसोली निवासी हरेन्द्र वर्तवाल ने शिकायत की कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मसोली नैल गुणम मार्ग से कोरियाली तोक में  पांच वर्ष पूर्व क्षतिग्र्रस्त  उनके खेतों का मुआवजा आज तक नहीं मिला मयाणी की बसन्ती देवी ने शिकायत की कि पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग से क्षतिग्र्रस्त खेत का मुआवजा लोक निर्माण विभाग ने अभी तक नहीं दिया प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ने शिकायत की कि मनरेगा योजना के कार्यो में प्रयोग होने वाले रौ मैटेरियल लेने के लिये सभी प्रधानो को पास दिये जाय साथ उनकी ग्राम सभा भिकोना में पीने के पानी की दिक्कत है लिया जा भिकोना के ग्रामवासियों को पोखरी पेयजल पुर्नगठन योजना से पानी दिया जाय ,पैणी के क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेन्द्र राणा ने शिकायत की कि दस वर्ष पहले निर्मित खन्ना पैणी कुजासू मोटर मार्ग से क्षतिग्र्रस्त खेतों का मुआवजा पैणी के ग्रामीणों  को आज तक नहीं मिला है तत्काल मुआवजा दिया जाय ,सिनाऊ के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत ने शिकायत की कि जल संस्थान की लापरवाही के कारण सिनाऊ पेयजल लाईन क्षतिग्र्रस्त पढ़ी हुई है जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिये प्राकृतिक स्रोतो पर निर्भर रहना पढ रहा है क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत और क्षेत्र पंचायत सदस्य सन्तोष नेगी ने शिकायत दर्ज की कि पीएमजीएसवाई द्धारा निर्मित पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग विभागीय लापरवाही के कारण  किमोठा और रैसू में जानलेवा बना हुआ है विनगढ के पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान ने शिकायत की कि 2014 में स्वीकृत  पांच ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला  उडामाणडा खूनीगाड सड़क मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है। 

काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ने शिकायत की कि चन्द्रशिला काण्ड ई और राजकीय इंटर कालेज रडुवा के बीच मगरी गदेरे पर  तीन वर्ष पूर्व क्षतिग्र्रस्त डांट पुलिया का पुनर्निर्माण आज तक नहीं हुआ जिसमें छात्र छात्राओं और ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है , एडवोकेट श्रवन सती ने शिकायत की कि तहसील में अधिवक्ताओं के लिये अधिवक्ता रोम बनाया जाय , अधिवक्ता देवेन्द्र राणा ने शिकायत की कि विभाग द्वारा  साधन सहकारी समिति हापला का जौरासी  समिति में मर्ज किया जा रहा है जिसका क्षेत्रीय लोग विरोध करते हैं रौता के प्रधान बीरेंद्र राणा ने शिकायत की कि ऐलोपैथिक अस्पताल रौता में डाक्टर की नियुक्ति के बाद भी ज्वानिंग नहीं हुई साथ ही फार्मेसिस्ट का स्थानान्तरण हो गया है जबकि दोनों का वेतन रौता स्वास्थ केंद्र के नाम पर निकल रहा है  जिस कारण ग्रामीणों को   ईलाज के लिये  पोखरी आना पड़ रहा है लिया जा इसकी जांच की जाय , तेजपाल निर्मोही ने शिकायत की कि उनकी ग्राम सभा सिनाऊ में पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिले हैं अपात्र लोगों को आवास मिले हैं जिसकी जांच की जाय क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हापला में डाक्टर नहीं होने से  क्षेत्रीय लोगों को ईलाज में  परेशानी हो रही है ऐरास के प्रधान दर्शन नेगी ने शिकायत की कि 2006 में निर्मित सेमी मासों मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त खेतों का मुआवजा ग्रामीणों को आज तक नही मिला। 

 एक फरियादी ने शिकायत की कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण किया गया जो दो दिन में ही उखड़ गया है जिसकी जांच की जाय ,हरीश खाली ने शिकायत की कि उत्तर प्रदेश निर्माण निगम की लापरवाही के कारण पालीटेक्निक भवन अधूरा पड़ा हुआ है और पालीटेक्निक कालेज किराये के भवन में चल रहा है विकेन्द्र सिंह ने शिकायत की कि  लो निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पोखरी आली मोटर मार्ग पर नालियों का निर्माण न होने से वर्षांत का पानी लोगों के आवासीय घरों में घुस रहा है शिशुपाल वर्तवाल ने शिकायत की कि पूरे विकास खण्ड में जंगली सूअरों बंदरों लंगूरों का आतंक छाया हुआ है काश्तकारों की धान मडुवे की खेती चौपट आली के प्रधान तेजपाल वर्तवाल ने शिकायत की कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से जिलासी आली मोटर मार्ग दस वर्षो से अधूरा पडा़ है। 

तहसील दिवस में कुल 84 शिकायतें दर्ज की गयी जिनमें 50 का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी के निस्तारण के लिये  सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के भीतर इनका निराकरण किया जाय , बैठक में प्रमुख प्रीती भण्डारी  मुख्य विकास अधिकारी बरुण चौधरी अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा एस पी यशवंत चौहान एस डी एम बैभव गुप्ता सीएमओ डा के के अग्रवाल पीडी प्रकाश रावत मुख्य शिक्षाधिकारी एल एम् चमोला ए आर टी ओ एल्विन राकसी जिला आवकारी अधिकारी दीपावली शाह प्रभागीय वनाधिकारी अमित कवर डी डी ओ सुमन राणा खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र असवाल तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देव थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी सहित तमाम जिलास्तरीय और तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page