भारी बारिश से सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा पानी
भारी बारिश से सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा पानी
दिनेश प्रसाद गिरी/केदारखंड एक्सप्रेस
कर्णप्रयाग। मंगलवार सुबह नारायणबगड़ में भारी बारिश के चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया सड़कें जहां लबालब पानी से तालाब बनी हुई थी तो वही आवासीय भवनों के अंदर पानी के साथ मलवा घुसने से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। स्थिति यह थी कि लोगों के घरों का सारा सामान मलबे में दब गया। लोगों ने किसी तरह बच्चों और अपनी जान बचाई।
मंगलवार सुबह 5 बजे लोग सो रहे थे कि बिजली कड़कने की जोरदार आवाज से लोगों की नींद खुली तो तबतक पहाड़ी से भारी पानी और मलबा घरों के ऊपर से बह रहा था। वहां रह रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने किसी तरह बच्चों और खुद की भागकर जान बचाई है। प्रभावितों में कमलादेवी पत्नी महेशा नंद ढौंढियाल का पूरा मकान मलबे से तबाह हो गया। वहीं जयवीर सिंह नेगी की गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है तो कई दुकानों में भी मलबा पत्थर आ गया। सड़क पर खड़े वाहन, एंबुलेंस आदि भी मलबे में फंसे हैं। नजदीक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर भी पानी और मलबा आने के कारण अस्पताल में रखी दवाइयां और जरूरी सामान भी काफी खराब हो गए।