पाले में फिसलकर नदी किनारे गिरा वाहन, तीन घायल

बदरीनाथ-माणा पास रोड पर चमराऊ नाले के पास एसएनपी कंस्ट्रक्शन कंपनी का एक वाहन शुक्रवार रात साढ़े दस बजे पाले में फिसलकर में खाई में लुढ़़ककर नदी किनारे जा गिरा। वाहन में तीन लोग घायल हो गए। संचार सेवा न होने व निर्जन स्थान होने पर दुर्घटना की जानकारी रात करीब दो बजे लगी। श्रमिकों ने भारतीय सेना की मदद से तीनों को घायल अवस्था में वाहन से बाहर निकाला और ज्योतिर्मठ स्थित सेना के अस्पताल पहुंचाया। एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि एक घायल को जिला अस्पताल गोपेश्वर रेफर कर दिया गया। एक सामान्य घायल है।

Share