पुरस्कार वितरण के साथ मेले का समापन

सात दिवसीय राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का समापन हो गया है। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि मेले सांस्कृतिक विकास एवं परंपराओं प्रचार-प्रसार में सहायक साबित होते हैं। गौचर मेला प्रदेश का प्रसिद्ध मेला है। इस अवसर पर नंदानगर के कलाकारों ने ढोल दमाऊं एवं भंकोरों के साथ परंपरागत पांडवनृत्य की प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। समापन समारोह में विभिन्न विभागों के स्टालों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मुकेश नेगी, ईश्वरी मैखुरी, पूर्व प्रमुख कमल सिंह रावत, वीरेंद्र मिंगवाल, स्वागत समिति के विजय प्रसाद डिमरी, अजय किशोर भंडारी, हरीश चौहान, एसडीएम सोहन सिंह रांगड़, तहसीलदार सुधा डोभाल आदि मौजूद थे।
