अपने ही विभाग की महिला मित्र के साथ होटल में ठहरे बडे़ बाबू की मौत
अपने ही विभाग की महिला मित्र के साथ होटल में ठहरे बडे़ बाबू की मौत
हल्द्वानी। यहाँ एक होटल में अपने ही विभाग की चतुर्थ श्रेणी की महिला मित्र के साथ ठहरे बडे़ बाबू की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रूकना मौत की वजह बताया गया है।
दरअसल भीमताल के पशुपालन विभाग में बडे़ बाबू के पद पर तैनात दिनेश लाल (55) अपने ही विभाग की चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी के साथ हल्द्वानी के रोडवेज़ बस अड्डे के पास एक होटल में ठहरे हुए थे। महिला के मुताबिक रात को दिनेश लाल ने शराब पी और उसके बाद हृदय रोग संबंधित गोलियां खाकर सो गये। सुबह जब बार बार जगाने के बाद भी उठे नहीं तब महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिनेश लाल की मौत हृदय गति रूकना बताया गया।