उत्तराखंड पुलिस (uttarakhand police) ने अपहरण के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी अपराधी को राजस्थान बानसूर जिला झुंझुनू से गिरफ्तार (Arrested) किया है। वहीं आरोपी पर एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज था।

बता दें कि 21 मार्च 2021 को आदर्श नगर सुनार गली मुखानी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के गुमशुदा होने की तहरीर दी थी। छानबीन में सामने आया की पकड़ा गया आरोपी आदित्य उर्फ सोनू पुत्र मदन पारीक निवासी ग्राम खोहरी, तहसील बानसूर झुंझुनू राजस्थान युवती का अपहरण कर अपने साथ ले गया है।

पुलिस (police) ने उस समय कार्रवाई करते हुए युवती को राजस्थान से बरामद किया था, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया था।

वहीं उत्तराखंड पुलिस (uttarakhand police) ने आरोपी की धरपकड़ के लिए तमाम प्रयास किये, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देता रहा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।
[18/12, 2:23 pm] Mahi: इस बीच सर्विलांस से आरोपी की लोकेशन झुंझुनू राजस्थान मिली, जिसके बाद मुखानी पुलिस राजस्थान के लिए रवाना हुई। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूरे मामले में आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।

Share

You cannot copy content of this page