20 जुलाई तक बढा लॉकडाउन,, कुछ मिली छूट
20 जुलाई तक बढा लॉकडाउन, कुछ मिली छूट
मंजू/केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
देहरादून। पूर्व की भांति लॉकडाउन को 20 जुलाई तक बढ़ाया गया है। हालांकि इस बार सरकार ने कुछ मामलों में राहत दी है। हालांकि विद्यालय अब भी अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे ।
आपको बताते चलें राज्य सरकार ने 20 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाते हुए इस बार शादी समारोह में अब 50 लोग कोरोना रिपोर्ट दिखाने के बाद शामिल हो सकते हैं। शव यात्रा में भी अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे। राज्य के शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान आदि अग्रिम आदेश तक अब भी बंद रहेंगे।
18 साल से ऊपर के विद्यार्थियों को कोचिंग कराने वाले संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल सकते हैं। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।