11 बजे तक हुआ रुद्रप्रयाग की दोनों विधानसभा में 20.75 प्रतिशत मतदान
11 बजे तक हुआ रुद्रप्रयाग की दोनों विधानसभा में 20.75 प्रतिशत मतदान
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/, रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले की दोनों विधानसभाओं में सुबह 8:00 बजे से ही भारी संख्या में मतदान स्थलों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। रूद्रप्रयाग की दोनों विधानसभाओं में 11 बजे तक 20.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है। केदारनाथ विधानसभा में 21.44 व रूद्रप्रयाग में 20.22 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिला अधिकारी मनोज गोयल ने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह है और लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहां जनपद की दोनों विधानसभाओं में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए हुए हैं सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है अभी तक सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।