हिमालय दिवस पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे हिमालय संरक्षण की शपथ
हिमालय दिवस पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे हिमालय संरक्षण की शपथ
दिनेश गुसाईं /केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
कर्णप्रयाग डॉ शिवानंद नोटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, चमोली मे हिमालय दिवस के अवसर पर हिमालय के संरक्षण की शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश प्रसाद ने दिलाई। जिसमे महाविद्यालय के प्राध्यापक, एंव छात्र छात्राओ सम्मिलित हुये। भूगोल विभाग द्वारा आनलाइन भूगोल विषय के छात्र एंव छात्राओ के लिए आनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमे हिमालय की उत्पति से लेकर हिमालय के विकास पर विस्तृत व्याख्यान भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर सी भट्ट, डॉ नेहा तिवारी ,डॉ नरेंद्र पंघाल ने दिया ।
वर्तमान समय मे हिमालय क्षेत्र मे मानवीय गतिविधियो के प्रभाव के कारण वैश्विक तापमान मे वृध्दि एंव अत्यधिक मात्रा आर्थिक क्रियाकलापों के कारण हिमालय क्षेत्र के वातावरण मे परिवर्तन हो रहा।और इस भाग मे निवास करने वाले जीव जन्तु, प्राकृतिक वनस्पति पर इसका स्पष्ट प्रभाव देखा जा रहा है।अतः हम सभी कर्तव्य है कि हम हिमालय के संरक्षण स्वच्छता की शपथ लेकर हिमालय को बचाने मे अपना योगदान दे ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ वन्दना तिवारी,डाॅ एम एस कण्डारी, डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।