लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने पर दो युवकों को भेजा जेल

0

 

नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने पर दो युवकों को भेजा जेल

नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस

थराली। नाबालिग गुमशुदा लड़कियों के मामले में 2 अभियुक्तों को थाना थराली पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।बीते 6 नवम्बर  को वादी द्वारा दो नाबालिग लड़कियों के घर से गायब हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर थाना थराली पर नाबालिगों के गुमशुदगी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी । 


जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा 7 नवम्बर को नाबालिग गुमशुदाओं को सर्विलांस की मदद से नारायणबगड़ क्षेत्र से  बरामद किया गया। बालिकाओं से पूछताछ के आधार पर उन्होंने  अपने बयानों में अपराधी घटना, छेड़छाड़ होना बताया गया तथा विवेचना में अभियुक्त मधुसूदन पुरोहित पुत्र रमेश चन्द्र पुरोहित निवासी पैनगढ़ थराली जिला चमोली व सलोप सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी भुनका रुद्रप्रयाग का नाम प्रकाश में आया। जिसके आधार पर अभियोग के विवेचक द्वारा अभियोग में धारा- 354 ए भादवि0 व 7/8 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई । 


7 नवंबर को  दोनो अभियुक्त गणों मधुसूदन व सलोप को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर किया गया।


अभियुक्तों का नाम पता-

1- मधुसूदन पुरोहित पुत्र रमेश चन्द्र पुरोहित निवासी पैनगढ़ थराली जिला चमोली

2- सलोप सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी भुनका जनपद रुद्रप्रयाग


पुलिस टीम-

1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह

2- म0उ0 हेमलता कुनियाल

3-  कां0 अशोक मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share