नन्दाकुणड किसान विकास मेले में देवर की महिलाये विजयी

0
Share at




नन्दाकुणड किसान विकास मेले में देवर की महिलाये विजयी


डैस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

पोखरी । विकास खण्ड के नन्दाकुणड में आयोजित सात दिवसीय बामेशवर खदेड़ चन्द्रशिला नन्दाकुणड किसान विकास मेले के अंतिम दिन महीलाओं की रस्साकसी का फाइनल मुकाबला देवर  ग्राम पंचायत की महिलाओं और जौररासी ग्राम पंचायत की महिलाओं के बीच हुआ ,जिसमें देवर की महिलाये विजयी हुई। 


जौरासी की महिलाये दूसरे स्थान पर रही , महिलाओं की रस्साकसी में ,तोणजी ,डाडागेर ,डुंगर ,काण्ड ई चन्द्रशिला ,देवर जौरासी सहित तमाम ग्राम पंचायत की महिलाओं ने प्रतिभाग किया , मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी महिलाओं को  सम्मानित किया ,वही प्रतियोगिता में विजयी देवर ग्राम पंचायत की महिलाओं को पांच हजार रुपये तथा उप विजयी जौरासी ग्राम पंचायत की महिलाओं को 2500 रुपये का ईनाम मेला कमेठी द्धारा प्रदान किया गया ,निर्णायक की भूमिका चनद्रप्रकाश नौटियाल अनूप रावत प्रमोद असवाल मनवर रावत विनोद सजवाण प्रकाश कण्डारी डॉ बृजेंद्र कठैत ने निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed