रुद्रप्रयाग की समस्याओं को लेकर अपर प्रमुख सचिव से मिले कमलेश उनियाल

0
Share at

 रुद्रप्रयाग की समस्याओं को लेकर अपर प्रमुख सचिव से मिले कमलेश उनियाल


केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज

 सचिवालय में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल द्वारा अपर प्रमुख सचिव (ग्राम विकास विभाग ) मनीषा पंवार से जिला रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में पंचायत मंत्री/ और विकास मंत्री का ग्रामसभाओं में ना बैठने के संबंध में वार्ता की|

 कमलेश उनियाल ने बताया क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें जखोली ब्लॉक के काफी ग्रामसभाओं द्वारा यह समस्या बताई गई थी कि जखोली ब्लॉक के अंतर्गत जितनी भी ग्राम पंचायत है उन में किसी भी पंचायत में न तो पंचायत मंत्री हैं न विकास मंत्री जिन लोगों को यहां का चार्ज है वह या तो तिलवाड़ा या रुद्रप्रयाग रहते हैं अब अगर यहां की पंचायत मंत्री/ अधिकारी अगर तिलवाड़ा बैठते है ,तो लोगों को कितना समय लगेगा ,खर्चा लगेगा, यहां की जनता द्वारा कहीं बार बीडीयो जखोली को बताया गया है, पर व इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं देते और ग्राम वासियों ने बताया कि मनरेगा के कामकाज की बात करे तो ग्राम पंचायत में प्रत्येक वर्ष के लिए कार्य योजना बनाई जाती हैं जिसमें लोगों के पर्सनल काम होते हैं पर व उन पर वर्क आर्डर करवाने के लिए तैयार नहीं है जबकि मनरेगा में पैसो की कोई कमी नहीं है ।

कमलेश उनियाल ने ग्राम वासियों की समस्याओं को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास अधिकारी मनीषा पंवार जी को इन समस्याओं के बारे में अवगत कराया, अधिकारी मनीषा ने कहा कि हम वहां के CDO और सम्बन्धित अधिकारियों को हम इस बारे में संपर्क करेंगे और इस समस्या का समाधान निकालने की पूर्ण कोशिश करेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि जिला रुद्रप्रयाग में स्वयं सेवा ग्रुप बने हैं तो उत्तराखंड सरकार की काफी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा इसके लिए उन्हें उत्तराखंड सरकार में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसे सरकार उन्हें हर संभव मदद कर सकती है । कमलेश उनियाल ने रुद्रप्रयाग में ग्राम पंचायतों ,ग्राम मंत्रियों ,विकास मंत्रियों मनरेगा के तहत होने वाली ग्राम वासियों को परेशानी का मुद्दा भी उठाया जिस पर अपर सचिव ने रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed