राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज गौचर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर हुआ शुरू
राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज गौचर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर हुआ शुरू
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
गौचर/ एनएसएस अर्थात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज गौचर में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज मां सरस्वती की पूजा तथा अन्य कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया है।
जिसमें की बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गौचर की अध्यक्षा अंजू बिष्ट रही तथा उनके द्वारा कहा गया कि पालिका स्तर से जो सहायता संभव हो सकेगी हम करने का प्रयास करेंगे उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से जो भी शिक्षा आपको इन 7 दिनों में दी जाएगी आप उसे अपने व्यावहारिक जीवन में भी अपनाने की कोशिश करें उन्होंने कहा की शिविरों से विद्यार्थियों में समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा का विकास होता है।
NSS कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी देवली द्वारा सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि शिविर में 50 स्वयंसेवी छात्राएं नियमित रूप से प्रतिभाग करेंगी एवं क्षेत्र में साक्षरता पर्यावरण सुरक्षा स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन व प्राकृतिक आपदा से संबंधित कार्य एवं जानकारी एवं नशे से दूर रहने की जानकारियां दी जाएंगी
स्वयंसेवी कैप्टन अमीषा नेगी के संचालन में संपन्न हुई उद्घाटन समारोह के इस मौके पर प्रधानाचार्या मनोरमा भंडारी शिक्षिका शशी नेगी अंजू बिष्ट वार्ड पार्षद अंजनी देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता देवी अभिभावक संघ अध्यक्ष तथा स्टेट बैंक गोचर के प्रबंधक सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं आदि मौजूद थे।