मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा रेल लाइन निर्माण कर रही कंपनियाँ कर रही मनमानी, स्थानीय लोग परेशान
मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा रेल लाइन निर्माण कर रही कंपनियाँ कर रही मनमानी, स्थानीय लोग परेशान
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
गौचर पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य कर रही कंपनियों के अड़ियल रुख व अनैतिक कार्य किए जाने से प्रभावित जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा उनके निवेदन पर केंद्र सरकार ने प्रभावितों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी दो अक्टूबर से आंदोलन के तहत निर्माण कार्य रोकने का कार्य करेगी।
मंत्री प्रसाद नैथानी यहां रेल लाइन प्रभावितों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।उनका कहना था कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की डी पी आर बनाते समय जनता के हितों का ध्यान नहीं रखा गया है। जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का खामियाजा आज प्रभावित जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से सिवाई तक के प्रभावितों का एक जैसा हाल है। लोगों को भूमिहीन कर दिया गया है।विस्थापन, रोजगार व हकहकू सुरक्षित नहीं किए गए जिससे प्रभावित जनता आज अपने हक़हकूबों के दर दर भटकने को मजबूर है
उनका कहना था कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के समय से स्वीकृत थी।जिसका श्रेय आज भाजपा के लोग लेना चाहते हैं।श्रेय के साथ साथ जनता के हक़हकूबों की बात भी की जानी चाहिए।जमीन अधिग्रहण करते समय लोगों से जो वायदे किए गए थे एक भी वायदे पर आजतक अमल नहीं किया गया।जिसका खामियाजा आज प्रभावितों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के साथ हो रही इस दमनकारी नीति में चुप नहीं बैठेगी।इस आशय का एक पत्र रेल मंत्री पियूष गोयल के साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजा गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 30 सितंबर तक प्रभावितों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी प्रभावितों के साथ दो अक्टूबर से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक काम रोको आन्दोलन चलाने के साथ ही हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर करेगी। शकुन्तला कनवासी, हरीश नयाल आदि लोगों का कहना था कि टनल निर्माण में की जा रही व्लास्टिंगों से उनके मकानों में दरारें पड़ गई हैं जो कभी ढह सकती हैं शिकायत करने पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा धमकाया जा रहा है। इस अवसर पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व क्षेत्र प्रमुख राजेंद्र सगोई, हरिकृष्ण भट्ट, सुरेश बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिरेंद्र रावत, ने कहा कि जनता के आंदोलन को पूरा सहयोग दिया जाएगा। संचालन अर्जुन नेगी व सुनील पंवार ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर प्रताप खत्री,ताजबर कनवासी,गजपाल सिंह नेगी, रजनी लिंगवाल, इंदू पंवार,गजपाल गुसाईं, नागेंद्र रावत, आदि कई लोग मौजूद थे।