बैंक प्रबंधक के स्थानातरण पर लोगों में भारी रोष
बैंक प्रबंधक के स्थानातरण पर लोगों में भारी रोष
पोखरी । भारतीय स्टेट बैंक पोखरी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाले असिस्टेंट मैनेजर के स्थानान्तरण पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भारी रोष प्रकट करते हुए स्थानान्तरण रोकने हेतु स्टेट बैंक के महाप्रबंधक हल्द्वानी उत्तराखंड को भेजा ज्ञापन भेजकर तत्काल स्थानान्तरण रोकने की मांग की है।
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल , ब्लाक अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ,व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष दिगपाल नेगी ,विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी,व्यापार मंडल के मंत्री कुंवर सिंह चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नैल संतोष नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी, कुंवर सिंह खत्री, भाजपा नेता आनन्द सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेन्द्र सिंह सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की पोखरी शाखा में पहले ही कर्मचारियों की कमी है जबकि यहां पर वर्कलोड बहुत अधिक है एक वर्ष से यहां पर लिपिक का पद रिक्त चल रहा है स्टाफ की कमी से जनता और खातेधारको को यहां पर लम्बी लाईन में लग कर घंटों इंतजार करना पड़ता है ,क्योंकि एसबीआई पोखरी की शाखा एक घनी आबादी के बीच स्थित है ,ऐसे में बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर आनंदमोहन सिंह रावत का यहां से स्थानान्तरण कर दिया गया है जो क्षेत्रवासियो के हित व बैंक हित मे उचित कदम नही है ,जबकि असिस्टेंट मैनेजर आनंदमोहन सिंह रावत के कार्य कुशलता और व्यवहार से क्षेत्रीय जनता और खातेधारक सन्तुष्ट थे ,लियाजा अविलम्ब क्षेत्रीय जनता के हित में असिस्टेंट मैनेजर आनंदमोहन सिंह रावत का स्थानान्तरण निरस्त किया जाय, वरना क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधि बैंक के उच्चाधिकारियों के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे ,जिसकी सारी जिम्मेदारी बैंक के उच्चाधिकारियों और शासन प्रशासन की होगी । ज्ञापन की प्रति संलग्न है।