धारकोट-घण्डियाल मोटर मार्ग शुरू करने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास

0


धारकोट-घण्डियाल मोटर मार्ग शुरू करने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास

दिनेश प्रसाद गिरी/केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़

कर्णप्रयाग। धारकोट-घंडियाल मोटर मार्ग को शुरू करने को लेकर यूकेडी के साथ ही स्थानीय लोगों ने धरना आरम्भ कर दिया है। मांगे ना माने जाने पर आगे आन्दोलन को और उग्र रूप देने की रणनीति बनाई जा रही है। 

आपको बताते चले इस विधानसभा के दो विधायकों द्वारा घोषणा करने व शासन प्रशासन द्वारा प्रस्तावित धारकोट-घंडियाल मोटर मार्ग (6 वर्षों से) नेताओं और विभाग की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।, यूकेडी नेता उमेश खण्डूड़ी और क्षेत्रवासियों ने अब आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है। आज से  उमेश खण्डूड़ी के अनिश्चितकालीन उपवास के साथ ही गाँव वालों ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। घरकोट महिला मंगल दल का कहना है कि हर साल हमें वादे तो मिल जाते हैं लेकिन सड़क नहीं मिलती। खण्डूड़ी ने कहा कि “जब तक सड़क शुरू करने की तारीख नहीं मिलती तब तक ये उपवास चलता रहेगा। विभाग को खुद आ कर गांववालों को आश्वासन देने होगा। इस ढेड़  किलोमीटर रोड के बनने से पूरे क्षेत्र को फायदा मिलेगा साथ ही मार्ग अवरुद्ध होने पर बाईपास का लाभ भी मिलेगा।

इस मौके पर   संजय कुमार  सुरेंद्र सिंह रमोला  दलबीर सिंह  फतेह सिंह महावीर  चौहान  राजेंद्र सिंह भंडारी प्रवीनचंद्र  प्रमोद भंडारी  विवेक  रमोला  महेश्वरी देवी मंजू देवी सुनीता देवी पुष्पा देवी विमला देवी  सुनीता देवी दीप्ति देवी पूनम देवी विनीता देवी सुनीता देवी  कलावती देवी पुष्पा देवी पिंकी देवी  राजेश्वरी देवी गणेशी देवी लीला देवी उमा देवी आदि लोगो मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page