जेल में 16 कैदी मिले एचआईवी पॉजिटिव, हडकंप
जेल में 16 कैदी मिले एचआईवी पॉजिटिव, हडकंप
-डैस्क : केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
हल्द्वानी। हल्द्वानी जेल प्रशासन में तब हड़कंप मच गया जब कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया औऱ एक साथ 16 कैदी एचआईवी (HIV) संक्रमित पाए गए। चिंतित स्वास्थ्य महकमे ने कैदियों का इलाज शुरू कर दिया है।
16 एचआईवी संक्रमित कैदियों में 15 पुरूष औऱ 1 महिला कैदी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैदियों का इलाज उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए किया जा रहा है। इलाज के दौरान संक्रमितों के पोषण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
हल्द्वानी उपकारागार अधीक्षक के अनुसार डॉक्टर से सलाह लेकर ही कैदियों को उपचार व इम्यूनिटी के लिए बेहतर भोजन दिया जा रहा है।
सतीश सुखीजा , जेल अधीक्षक