जनपद रुद्रप्रयाग के सारी झालीमठ में सुबह से ही ग्रामीणों में दहशत

0

 जनपद रुद्रप्रयाग के सारी झालीमठ में सुबह से ही ग्रामीणों में दहशत

  

सोनिया मिश्रा/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़ 

गौचर उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में प्रकृति के साथ हो रहे छेड़छाड़ के कारण कही मकान दरक रहे है तो कही लैंड स्लाइड , बिन बरसात के ही यहां पहाड़ दरकने लगे है । ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झालीमठ तोक का है । यहाँ आज सुबह ग्रामीणों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सुबह करीब 8 बजे गांव के एक बड़े हिस्से में जबरदस्त भूस्खलन होने लगा । भूस्खलन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों में खोफ पैदा हो गया है । भूस्खलन होने से दो गौशाला और तीन शौचालय भी छतिग्रस्त हो गए । अभी तक जान माल की हानि तो नहीं हुई है किंतु ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उक्त घटना का जायजा लिया और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार मंजू राजपूत और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मौके पर पहुंचे सूचना पर डीडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम भी घटना स्थल पर पहुची । तहसीलदार मंजू राजपूत ने घटना स्थल का जायजा लिया । तथा तहसीलदार द्वारा बताया गया कि ग्यारह परिवारों के कुल 67लोगों को अपने घर से अन्यत्र स्थान पर भेज दिया गया है  



तहसीलदार के निर्देशों पर तुरन्त राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया । राजस्व निरीक्षक दिनेश रावत भी मौके पर पहुचे । तहसीलदार मंजू राजपूत ने कहा कि 11 परिवारों को के कुल 67 लोगो को शिफ्ट किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए अन्य स्थानों पर रहने खाने की व्यवस्था की जा रही है । तथा वहीं मौके पर पहुंचे डीडीएमओ नंदन रजवार ने बताया कि अभी तक जान माल की हानि तो नहीं हुई है किंतु लोगों की 2 गौशाला और तीन शौचालय छतिग्रस्त हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page