घेस घाटी में मोबाइल टावर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

0
Share at



घेस घाटी में मोबाइल टावर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

नवीन चंदोला


देवालआजादी के 75 वर्षों एवं पिछले डेढ़ दशक से लगातार विभिन्न मंचों के माध्यम से मांग उठाने के बाद आखिरकार चमोली जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुमार घेस घाटी में मोबाइल टावरों के द्वारा संचार सुविधा की शुरुआत होने से घेस घाटी के ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई हैं।इस मौके पर ग्रामीणों ने देवाल विकासखंड के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू के द्वारा टावरों के लिए किए गए प्रयासों पर उनका आभार जताया हैं।

दरअसल पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से घेस घाटी के ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र में संचार सुविधा मुहैया कराने के लिए मांग की जाती रही।जिस पर देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू के द्वारा प्रयासों के बाद पिछले वर्ष घेस एवं हिमानी में जियों टावरों का निर्माण कार्य शुरू किया गया।और आज बुधवार को दोनों ही टावरों से जियो संचार सुविधा शुरू कर दी गई हैं। संचार सुविधा शुरू होते ही इस क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।इस मौके पर घेस हिमनी की क्षेत्र पंचायत सदस्य रेखा घेसवाल, पूर्व क्षेपंस कलम पटाकी,घेस प्रधान कलावती देवी, हिमानी प्रधान रूपा देवी, उप प्रधान धन सिंह बिष्ट,पदम राम,घेस के सरपंच कुंदन भंडारी आदि ने टावरों के शुरू होने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए प्रमुख डॉ दर्शन दानू का उनके द्वारा किए गए प्रयासों पर आभार व्यक्त किया।

थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू,सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला सहित तमाम नेताओं ने टावरों के शुरू होने पर घेस घाटी के ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि संचार सेवा शुरू होने के बाद इस क्षेत्र के विकास एवं रोजगार में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed