गंगा आरती कर नमामि गंगे के तहत दिया गंगा सरक्षण का संदेश
गंगा आरती कर नमामि गंगे के तहत दिया गंगा सरक्षण का संदेश
कर्णप्रयाग/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली के छात्र एंव छात्राओं ने नमामि गंगे के तहत नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट के नेतृत्व में अलकनंदा एंव पिण्डर नदी के संगम कर्णप्रयाग में हरबोधनी एकादशी के शुभ अवसर पर गंगा शांयकालीन आरती में सम्मिलित होकर आमजनमानस को गंगा संरक्षण निर्मलता का सन्देश दिया।साथ ही कहा कि यदि समय रहते हम सबने मिलकर गंगा एंव उसकी सहायक नदियों, प्राकृतिक जल स्रोतों को नही बचाया तो आने वाले समय में हमें गंगाजल उपयोग लायक नही बचेगा।
आज हम सब का कर्तव्य है कि हम गंगा नदी एंव प्राकृतिक जल स्रोतों स्वच्छता रखने का संकल्प ले।साथ ही छात्र एंव छात्राओं ने गंगा की स्वच्छता की शपथ ली।इस अवसर पर डॉ एम एस कण्डारी, डॉ वी आर अंन्थवाल, डॉ मृगांक मलासी, जे एस रावत एवं गंगा आरती समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।