08/06/2023

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना पहली प्राथमिकता : शैलारानी रावत

Share at

 स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना पहली प्राथमिकता : शैलारानी रावत

हरीश गुसाईं /

अगस्त्यमुनि। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अगस्त्यमुनि में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में विभाग द्वारा सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस स्वास्थ्य मेले में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग सहित कई विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार की जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई। अगस्त्यमुनि स्थित खेल मैदान के परिसर में लगे स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ करते हुए केदारनाथ विधायक  शैलारानी रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कहा कि उनकी प्राथमिकता में सीएचसी अगस्त्यमुनि में सभी आवश्यक उपकरणों सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करवाना है। समस्यायें अपार हैं फिर भी उन्हें विश्वास है कि सभी के सहयोग से उनका समाधन हो सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आशायें, एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी बेहतर कार्य कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि क्षय रोग उन्मूलन में जनपद को प्रथम पुरस्कार मिला है। उन्होंने सीएचसी की प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ हेमा से आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों हेतु सूची तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व दर्जाधारी पंकज भट्ट ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवायें सरकार की पहली प्राथमिकता है। काउन्सलर आरकेएसके विपिन सेमवाल ने स्वास्थ्य मेले के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलित कर मेले का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 168 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 20 लोगों की हेल्थ आईडी बनाई गई। इस अवसर पर एसीएमओ विमल गुसाईं, डॉ राजीव गैरोला, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ गीता, जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु नौडियाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम नेगी, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन नेगी, महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष दीपा नेगी, सरिता भट्ट, हरिहर रावत सहित दूर दराज से आये बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। संचालन शीला तथा रवीन्द्र कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *