स्लग- हिमवंत कवि चन्द्रकुवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरी का वार्षिक क्रीड़ा समारोह पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ सम्पन्न !
स्लग- हिमवंत कवि चन्द्रकुवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरी का वार्षिक क्रीड़ा समारोह पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ सम्पन्न !
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल
पोखरी /चमोली
छात्रो ने प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर
एंकर- जनपद चमोली के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरि में क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन!
वही वार्षिक क्रीड़ा में दौड़ ,चक्का फेंक, लम्बी कूद,चेस ,कैरम जैसे खेल संपादित हुए!
जिसके बाद सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दी गयी।
वही दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शांति कुमार,और छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुमारी प्रीति बीए प्रथम वर्ष को चुना गया ।
वही पहाड़ो के दूरस्थ महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतियोगिता में अपने जुनून से सभी का मन मोहित किया।